Posts

Showing posts from May, 2021

Yellow Fungus :- ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस उससे भी ज्यादा खतरनाक ghaziyabad मैं मिला पहला मरीज़

Image
  कोरोना वायरस से ठीक हो रहे मरीजों में फंगस का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। पहले Black fungus लोगों के लिए जान ले रहा था फिर white fungus का पता चला और अब भारत में yellow fungus का first case सामने आया है। यह case उत्तर uttarpradesh के ghaziyabad में मिला है। डॉक्टरों की मानें तो yellow Fungus , black और white फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टर ने बताया कि यह पहली बार किसी इंसान में मिला है।Yellow Fungus जिस मरीज में मिला है, उसकी उम्र 45 age है। वह कुछ दिनों पहले ही कोरोना से ठीक हुआ था मरीज डायबटिक भी है। यह मरीज गाजियाबाद के ईएनटी surgeon को दिखाने गया था। डॉक्टर ने जांच के दौरान पाया कि उसे yellow Fungus है। यलो फंगस के लक्षण➡️➡️➡️➡️👇 डॉ. बीपी त्यागी ने बात करते हुए बताया कि उनकी क्लीनिक में मरीज दिखाने आया था। उसे सुस्ती थी। भूख कम लग रही थी। उसका वजन कम हो रहा था। उसे धुंधला दिखने की प्रॉब्लम भी थी। उन्होंने बताया कि yellow fungus अंदर से शुरू होता है। जैसे यह बढ़ता है, बीमारी और ज्यादा घातक होती जाती है।मरीज संजय नगर ghaizabad इलाके का रहने वाला है। जब मरीज का नेजल इंडोस्क

हरियाणा मैं रहेगा एक बार फिर बढ़ा lockdown || स्कूल कॉलेज बंद || कक्षा बाहरवी की परीक्षा टाली

Image
 हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन कोरोना को सख्ती मैं सरकार : 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां, दुकानदारों को राहत, शराब ठेके भी खुलेंगे देखे आगे..  हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ता फिर बढ़ा दी है। मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस बारे में एक नोटिस भी जारी की है। लॉकडाउन 24 से 31 मई तक बढ़ा दिया गया है है। सरकार ने  दुकानदारों को राहत प्रदान की है। बाकी की शर्ते पहले की तरह रहेगी  बाजार में जो दुकान अलग है , वह दिन के समय खुली रहेगी और अन्य दुकानों को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी । इसके लिए सम और विषम मैं दुकानों को बांटा जाएगा । मॉल नहीं खुलेंगे । इसके लिए जिला उपायुक्तों की जिम्मेदारी तय की गई है।  खुलेंगे  शराब ठेके मालूम हो कि सम विषम की श्रेणी में शराब के ठेके भी आते हैं।  सोमवार से अधिकतर शराब के ठेके प्रदेश में खुले मिलेंगे।  हरियाणा में करीब 90 प्रतिशत शराब के ठेके हुडा की खाली पडृी साइट पर मौजूद हैं जो कि स्टैंड अलोन की शर्त पूरी करते हैं। इसके अलावा जो भीड़भाड़ वाली बाजारों में है वे ठेके सम-विषम की शर्तो के मुताबिक खुलेंगे। मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया

Fuel Rates Today: fuel कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल का रेट, अब टंकी फुल करवाने के लिए इतना करना होगा खर्च

Image
 Fuel Rates Today: fuel कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल का रेट, अब टंकी फुल करवाने के लिए इतना करना होगा खर्च Diesel petrol rate today➡️➡️ - सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. 4 मई के बाद से➡️➡️ अब तक पेट्रोल-डीज़ल 11 बार बढ़ चुका है. इतने दिन में पेट्रोल 3.07 रुपये और डीज़ल 2.64 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. ऐसे में मार जनता को झेलनी पड़ रही है  पिछले दिन यानी शुक्रवार को बढ़ोतरी के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and diesel price) के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. इस महीने अभी तक 11 दिन की बढ़ोतरी में पेट्रोल 3.07 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 2.64 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. ➡️➡️➡️बीते दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 17-19 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इसके साथ अब मुंबई में पेट्रोल का भाव (Mumbai petrol price) सेंचुरी के करीब पहुंचने वाला है. ➡️👇👇 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में नरमी के बावजूद भी घरेलू बाजार में पे

सागर धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है तो सुशील कुमार को भी फांसी दी जाए देखे रिपोर्ट

Image
 haryananewslive दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में अभी तक गिरफ्तारी न होने पर सागर धनखड़ के परिजन नाराज नजर आ रहे हैं. सागर धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है तो सुशील कुमार को भी फांसी दी जाए. वहीं परिजनों का कहना है कि 17 दिन के बाद भी सुशील कुमार की गिरफ्तारी ना होना कहीं ना कहीं राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही है. परिजनों का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन जब तक सुशील कुमार की गिरफ्तारी नहीं होगी और उसे सजा नहीं मिलेगी वह संतुष्ट नहीं होंगे. परिवार के सदस्यों ने किसी भी तरह के फ्लैट के विवाद से इनकार कर दिया है. #wrestlersushilkumar #sushilkumar #murder #teamharyananewslive #haryananewslive #haryananews #rohtaknews #haryana #rohtak #rohtaknewslive