Fuel Rates Today: fuel कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल का रेट, अब टंकी फुल करवाने के लिए इतना करना होगा खर्च


 Fuel Rates Today: fuel कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीज़ल का रेट, अब टंकी फुल करवाने के लिए इतना करना होगा खर्च

Diesel petrol rate today➡️➡️ - सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. 4 मई के बाद से➡️➡️ अब तक पेट्रोल-डीज़ल 11 बार बढ़ चुका है. इतने दिन में पेट्रोल 3.07 रुपये और डीज़ल 2.64 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. ऐसे में मार जनता को झेलनी पड़ रही है 

पिछले दिन यानी शुक्रवार को बढ़ोतरी के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and diesel price) के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. इस महीने अभी तक 11 दिन की बढ़ोतरी में पेट्रोल 3.07 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 2.64 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. ➡️➡️➡️बीते दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 17-19 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इसके साथ अब मुंबई में पेट्रोल का भाव (Mumbai petrol price) सेंचुरी के करीब पहुंचने वाला है. ➡️👇👇

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में नरमी के बावजूद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के मोर्चे पर आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है. दरअसल, ➡️➡️👇👇👇ऑटो फ्यूल पर केंद्र व राज्‍य सरकारों द्वारा लगाए जा रहे भारी-भरकम टैक्‍स की वजह से पेट्रोल-डीज़ल (Tax on Petrol-Diesel) के दाम इस स्‍तर पर पहुंचे हैं. ➡️➡️👇👇👇केंद्र सरकार ने कोरोना काल में अब तक पेट्रोल पर 17 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल पर 16 रुपये प्रति लीटर की एक्‍साइज ड्यूटी (Excise duty on fuel) बढ़ा दी है.

👇👇👇👇👇➡️➡️➡️➡️➡️➡️

जानिए अपने शहर का पेट्रोल और डीजल रेट 


शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली- 93.04 -83.80

मुंबई -99.32 - 91.01

कोलकाता -93.11- 86.64

चेन्‍नई -94.71 -88.62

नोएडा - 90.80 -84.26

बेंगलुरु -96.14 -88.84

हैदराबाद -96.70 -91.36

पटना -95.23- 89.05

जयपुर -99.50 -92.49

लखनऊ -90.72 -84.18

गुरुग्राम -90.92 -84.38

चंडीगढ़ -89.50 -83.46

👇👇👇👇👇👇➡️➡️➡️➡️➡️➡️

इन राज्‍यों में 100 रुपये के पार जा चुका है पेट्रोल

खुदारा ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की वजह से राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. पिछले सप्‍ताह ही भोपाल किसी भी राज्‍य की ऐसी पहली राजधानी बन चुका था, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 100 रुपये से ज्‍यादा खर्च करने पड़े. अब मुंबई भी इसी दिशा में बढ़ रहा है.

Comments

Post a Comment