हरियाणा मैं रहेगा एक बार फिर बढ़ा lockdown || स्कूल कॉलेज बंद || कक्षा बाहरवी की परीक्षा टाली

 हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन कोरोना को सख्ती मैं सरकार : 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां, दुकानदारों को राहत, शराब ठेके भी खुलेंगे देखे आगे.. 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ता फिर बढ़ा दी है। मुख्य सचिव विजयवर्धन ने इस बारे में एक नोटिस भी जारी की है। लॉकडाउन 24 से 31 मई तक बढ़ा दिया गया है है। सरकार ने  दुकानदारों को राहत प्रदान की है। बाकी की शर्ते पहले की तरह रहेगी 

बाजार में जो दुकान अलग है , वह दिन के समय खुली रहेगी और अन्य दुकानों को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी । इसके लिए सम और विषम मैं दुकानों को बांटा जाएगा । मॉल नहीं खुलेंगे । इसके लिए जिला उपायुक्तों की जिम्मेदारी तय की गई है। 

खुलेंगे  शराब ठेके

मालूम हो कि सम विषम की श्रेणी में शराब के ठेके भी आते हैं।  सोमवार से अधिकतर शराब के ठेके प्रदेश में खुले मिलेंगे।  हरियाणा में करीब 90 प्रतिशत शराब के ठेके हुडा की खाली पडृी साइट पर मौजूद हैं जो कि स्टैंड अलोन की शर्त पूरी करते हैं। इसके अलावा जो भीड़भाड़ वाली बाजारों में है वे ठेके सम-विषम की शर्तो के मुताबिक खुलेंगे।

मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया प्रदेश में कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की जान चली गई थी। हरियाणा में ब्लैक फंगस के कुल 398 case सामने आए हैं।#haryana_breaking_news #haryana_live #haryana_lockdown



Comments