सागर धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है तो सुशील कुमार को भी फांसी दी जाए देखे रिपोर्ट


 haryananewslive दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में अभी तक गिरफ्तारी न होने पर सागर धनखड़ के परिजन नाराज नजर आ रहे हैं. सागर धनखड़ के परिवार के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है तो सुशील कुमार को भी फांसी दी जाए. वहीं परिजनों का कहना है कि 17 दिन के बाद भी सुशील कुमार की गिरफ्तारी ना होना कहीं ना कहीं राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही है.


परिजनों का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन जब तक सुशील कुमार की गिरफ्तारी नहीं होगी और उसे सजा नहीं मिलेगी वह संतुष्ट नहीं होंगे. परिवार के सदस्यों ने किसी भी तरह के फ्लैट के विवाद से इनकार कर दिया है.


#wrestlersushilkumar #sushilkumar #murder #teamharyananewslive #haryananewslive #haryananews #rohtaknews #haryana #rohtak #rohtaknewslive

Comments

Post a Comment